कॉलेज छात्रों ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर शराब दुकान हटाने की उठाई मांग, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बीजापुर। जिले के सबसे पुराने शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय, भोपालपट्टनम मार्ग में स्थित शराब दुकान को लेकर छात्रों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शराब दुकान के पास रोज़ाना शराबियों की भीड़ रहती है, जो उनका रास्ता रोककर परेशान करते हैं। लगातार हो रही छेड़छाड़ और उत्पीड़न से तंग आकर आज कॉलेज के छात्र-छात्राएं और ABVP संगठन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और दुकान को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

आक्रोशित छात्रों ने बताया कि छुट्टी के समय शराब दुकान के आसपास कुछ लोग खुलेआम शराब का सेवन करते हैं और राह चलती छात्राओं से अभद्रता करते हैं। कई छात्राओं ने कहा कि उनके लिए कॉलेज तक सुरक्षित पहुंचना तक मुश्किल हो गया है। अभिभावक भी इस स्थिति से चिंतित हैं और इसे बच्चों की पढ़ाई में बाधा बताया है।

छात्र नेताओं का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। वर्ष 2019 में भी तत्कालीन कलेक्टर के.डी. कुंजाम को शराब दुकान हटाने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वर्षों से लंबित इस मांग पर कार्रवाई न होने से छात्रों में भारी रोष है।

छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शराब दुकान को कॉलेज मार्ग से नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रशासन अब इस दबाव के बीच क्या कदम उठाता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment