दो आरोपी गिरफ्तार, लोहे की गैती और लाठी-डंडों से किया गया वार; पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बढ़ा ग्रामीणों का भरोसा
बलौदाबाजार। गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में पुराने पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 21 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे हुए इस विवाद में दो लोगों पर लोहे की गैती और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
प्रार्थी प्रमोद कुमार कैवर्त ने गिधौरी थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि विवाद के चलते आरोपियों ने उसके भाई को घेरकर गाली-गलौज की और उस पर लोहे की गैती व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बीच-बचाव करने पहुंचे प्रमोद पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए गिधौरी पुलिस ने तुरंत बीएनएस की धारा 296, 115, 351(3), 109 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की। घायलों, प्रार्थी और ग्रामीणों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि हमला लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण हुआ।
छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपियों चिंतामणि केंवट (34 वर्ष) और दुवारा केंवट (55 वर्ष), निवासी ग्राम कुम्हारी, को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
30 नवंबर 2025 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पारिवारिक विवादों से उपजी हिंसक घटनाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी विवाद का समाधान कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से करें।
गिधौरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है, और यह संदेश गया है कि हिंसा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Author: Deepak Mittal









