कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना, अगले दो दिन बढ़ेगा तापमान; स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगा है। रायपुर से लेकर बस्तर तक कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं, जबकि बस्तर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। चक्रवात के प्रभाव से ठंड बढ़ने की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ सकती है। पूर्वी और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय रहने से नमी बढ़ने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इसके बाद तापमान में फिर गिरावट दर्ज होगी। पिछले 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान 30.8°C दुर्ग में और सबसे कम 8.0°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है।
चक्रवात के चलते मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है।
लोगों से अपील की गई है कि शीतलहर के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलें, आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें और बाहर जाते समय गरम कपड़े पहनकर ही निकलें।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142191
Total views : 8154823