हिंसा का रास्ता छोड़कर 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 27 पर कुल 65 लाख का इनाम..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को नक्सलवाद को एक और बड़ी क्षति पहुँची, जब कुल 37 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इनमें से 27 नक्सलियों पर कुल 65 लाख रुपये का इनाम घोषित था।


आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा पुलिस की पुनर्वास पहल ‘पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन’ से प्रभावित होकर किया गया। सभी नक्सलियों ने डीआरजी कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हथियार डाल दिए।

इन नक्सलियों का संबंध भैरमगढ़ एरिया कमेटी, इन्द्रावती एरिया कमेटी, माड़ क्षेत्र और विभिन्न मिलिशिया इकाइयों से था।

8 लाख रुपये इनामी (4)

कुमली उर्फ अनिता मंडावी – कंपनी 06 सदस्य / एसजेडसीएम कमलेश की गार्ड

गीता उर्फ लख्मी मड़काम – कंपनी 10 सदस्य

रंजन उर्फ सोमा मंडावी – कंपनी 06 सदस्य

भीमा उर्फ जहाज कलमू – कंपनी 02 सदस्य

5 लाख रुपये इनामी (1)

क्रांति उर्फ पोदिये गावड़े – एसीएम, आमदई एरिया कमेटी

2 लाख रुपये इनामी (7)

कुमारी मुन्नी कर्मा – प्लाटून 16 सदस्य

लक्ष्मी अटामी – प्लाटून 16 सदस्य

कृष्णा पदामी – पल्लेवाया पंचायत मिलिशिया कमांडर

मंगड़ी उर्फ मंगली हेमला – ककाड़ी आरपीसी, केएएमएस अध्यक्ष

दशरू डोडी – बेलनार आरपीसी, मिलिशिया सदस्य

नंदू मंडावी – गमपुर पंचायत, सीएनएम कमांडर

विज्जा मिच्चा – कोलनार आरपीसी, मिलिशिया अध्यक्ष

1 लाख रुपये इनामी (13)

हिड़मे कुहड़ाम – मंलागेर एरिया पार्टी सदस्य

रोशनी उर्फ हुंगी सोड़ी – आमदई एरिया कमेटी

राजू उर्फ गांधी लेकाम – इन्द्रावती एरिया कमेटी

जनकू वेको – बोंडगा आरपीसी, जनताना सरकार अध्यक्ष

बुधराम माड़वी – पल्लेवाया आरपीसी, जनताना सरकार अध्यक्ष

सुखमति ताती – एलओएस सदस्य

सुकलू कड़ियाम – गमपुर आरपीसी, जनताना सरकार अध्यक्ष

टाकलू उर्फ अजय कश्यप – आमदई एरिया कमेटी

बामन मंडावी – हंड्री आरपीसी, जनताना सरकार अध्यक्ष

अर्जुन कुंजाम – भैरमगढ़ एरिया कमेटी

कुमारी सोमारी परसा – इन्द्रावती एरिया कमेटी

विजय ओयाम – इन्द्रावती एरिया कमेटी

फुलमती उर्फ शांति वेको – भैरमगढ़ एरिया कमेटी

50 हजार रुपये इनामी (2)

नितेष उर्फ बदरू अलामी – कुसमेली आरपीसी, सीएनएम सदस्य

सुखराम कुहड़ाम – जैगूर आरपीसी, सीएनएम सदस्य

इनमें विभिन्न आरपीसी, पंचायत संगठनों, जीआरडी, डीएकेएमएस, केएमएस और संघम से जुड़े सदस्य शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
मारा राम लेकाम, हेमला बुगुर, बबलु ओयाम, मंगडू लेकाम, बामन उर्फ साई कुंजाम, मल्ला बारसे, पांडू ताती, नंदा मड़काम, देवे मड़काम और लिंगा कुंजाम।

दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि ‘पूना मारगेम’ योजना के तहत नक्सलियों को सामाजिक पुनर्वास, वित्तीय सहायता और सुरक्षित जीवन का अवसर दिया जाता है, जिसके कारण लगातार आत्मसमर्पण हो रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment