दुर्ग: जिले के पुलगांव स्थित बाल सुधार गृह से 28 नवंबर रात 7 नाबालिग बच्चे भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने 4 बच्चों को पकड़ लिया, जबकि 3 बच्चे अभी तक फरार हैं। बताया जा रहा है कि ये बच्चे दुर्ग जिले से बाहर चले गए हैं और उनकी तलाश जारी है।
यह कोई पहली घटना नहीं है जब बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे भागे हों। इसी महीने यह दूसरी बार हुआ है। पहले 3 नवंबर को भी 3 नाबालिग फरार हुए थे, जिनमें हत्या और लूट जैसे गंभीर अपराध करने वाले बच्चे भी शामिल थे।
इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाल सुधार गृह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित है। लगातार इस तरह की घटनाओं के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। पुलगांव स्थित संप्रेक्षण गृह से नाबालिगों के फरार होने की खबरें आम हो चुकी हैं।
अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, जबकि फरार बच्चों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
Author: Deepak Mittal









