रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुलना न करने की अपील के बाद मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है। चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल की तुलना आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करना उचित नहीं है।
मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने माताओं और बहनों को 500 रुपए देने का वादा झूठा साबित किया, शराबबंदी के नाम पर शराब घोटाला किया, और PSC में माफियाराज चलाकर युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने सवाल उठाया कि धान, चावल, गोबर… किस चीज़ में घोटाला नहीं किया?
ओपी चौधरी ने यह भी कहा कि जनता ने हर जगह भूपेश बघेल को बाहर का रास्ता दिखाया, लेकिन वे अब भी अपनी गलत नीतियों से सीख नहीं पा रहे हैं। उन्होंने जोड़ा कि 140 करोड़ भारतीयों द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री के प्रति भूपेश बघेल की भाषा को देश कभी माफ नहीं करेगा।
Author: Deepak Mittal









