छत्तीसगढ़ के सभी राशनकार्डधारियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। यदि आपने अब तक अपने राशनकार्ड का ई-केवाईसी (EKYC) नहीं कराया है, तो आपका कार्ड भी निरस्त किया जा सकता है।
राज्य सरकार द्वारा पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के अंतर्गत जारी किए गए राशनकार्ड के आधार पर न केवल सस्ता राशन वितरित किया जाता है, बल्कि आयुष्मान कार्ड भी इन्हीं कार्डों से तैयार किए जाते हैं।
कुछ समय पूर्व सरकार द्वारा राशनकार्डों के सत्यापन अभियान के दौरान सामने आया कि कई ऐसे लोग भी लाभ ले रहे थे,
जो इनकम टैक्स दाता हैं
जिनका उल्लेखनीय व्यवसाय है
ऐसे पात्रता–विहीन लोगों के कार्डों को चिन्हित कर सूची से हटाया गया।
अब भी हजारों कार्डों का ई-केवाईसी लंबित
लगातार सूचना दिए जाने के बावजूद राज्यभर में हजारों हितग्राहियों ने अब तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है।
प्रदेश में ऐसे लंबित कार्डों की संख्या लाखों में बताई जा रही है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन कार्डों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
5 दिसंबर 2025 अंतिम तिथि
सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 5 दिसंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों का ईकेवाईसी पूर्ण नहीं होगा, उनके राशनकार्ड निरस्त किए जा सकते हैं।
हितग्राहियों से अपील
सभी जिलों के राशनकार्डधारियों से अनुरोध है कि वे शीघ्र ही अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकान (FPS) से संपर्क कर अपना ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करवाएँ, ताकि उनके कार्ड रद्द होने से बच सकें।
Author: Deepak Mittal









