43 इंच के LED Smart TV सस्ते में लाएं घर, फ्लिपकार्ट पर मची है लूट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

43 इंच के LED Smart TV की खरीद पर बंपर ऑफर मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आप कई ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी को काफी सस्ते में घर ला सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल खत्म होने क बाद भी स्मार्ट टीवी की खरीद पर ये ऑफर दिए जा रहे हैं।

ये स्मार्ट टीवी 4K रेजलूशन वाली स्क्रीन, दमदार साउंड जैसे फीचर्स से लैस हैं। आइए, जानते हैं फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Xiaomi

शाओमी के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी सीरीज को आप महज 19,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में 4K UHD LED स्क्रीन दी गई है। साथ ही, यह डॉल्वी एटमस, HDR10+ जैसे फीचर्स से लैस है।

Realme

रियलमी टेकलाइफ के इस 43 इंच के QLED स्मार्ट टीवी को महज 17,499 रुपये में घर ला सकते हैं। इसमें डॉल्वी विजन एटमस, 40W साउंड आउटपुट, Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iFFalcon U65

TCL ब्रांड के इस 43 इंच के 4K LED Smart TV को आप महज 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी डॉल्वी विजन एटमस फीचर के साथ आता है और Android प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

Thomson

थॉमसन के AI स्मूद मोशन वाले 43 इंच के QLED स्मार्ट टीवी को महज 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी Android प्लेटफॉर्म पर काम करता है और इसमें 60W का स्पीकर मिलेगा।

Motorola

मोटोरोला के QLED स्मार्ट टीवी को 19,499 रुपये में घर ला सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी भी 4K QLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 40W का स्पीकर दिया गया है और यह Android प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

Vu

Vu GloQLED स्मार्ट टीवी को महज 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी 4K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है और यह गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

Coocaa S4U

यह स्मार्ट टीवी महज 12,149 रुपये में मिल रहा है। इसमें 43 इंच का LED स्क्रीन दी गई है। साथ ही, यह डॉल्वी विजन और दमदार फीचर्स से लैस है।

Philips

इस स्मार्ट टीवी को 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। स्मार्ट टीवी में FHD LED स्क्रीन दी गई है। साथ ही, यह डॉल्वी एटमस और विजन से लैस है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment