दुर्ग: जिले में अवैध जुआ और सट्टा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। थाना नंदिनी नगर और सिटी कोतवाली दुर्ग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाई 26 नवंबर की शाम थाना नंदिनी नगर पुलिस ने की। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अरसनारा श्मशान घाट के पास कुछ लोग खुलेआम “काट पत्ती” जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंचते ही आरोपियों में भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इनके पास से 17,020 रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 1,73,020 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार जुआरियों में शेष नारायण (26), बंशी लाल (59), प्रदीप कुमार मैत्रे (19), प्रवीण लांजेवार (28), धर्मेंद्र चौधरी (33), विरेंद्र ठाकुर (37) और मनीष कुमार साहू (43) शामिल हैं। सभी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में 4 सटोरियों को भी गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ सट्टा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में कुल 2 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और सट्टा पट्टी शामिल है।
Author: Deepak Mittal









