कोरबा: रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम केसला में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें 3 वर्षीय बालिका कु. अंजनी दास की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, बालिका अपने खेलने के लिए धीरज दास के किराए के मकान में गई थी। मकान के अंदर उपर दीवार पर लापरवाहीपूर्वक विद्युत तार खींचकर नीचे लगे स्टैंड पंखे में विद्युत प्रवाहित था। खेलते समय बालिका पंखे से चिपक गई।
घटना के बाद बालिका को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद धीरज दास के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर FIR दर्ज कर ली है। जांच अभी जारी है।
Author: Deepak Mittal









