PM Modi IIM रायपुर में होंगे शामिल, राष्ट्रपति पुलिस पदक भी करेंगे प्रदान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

PM Modi IIM रायपुर में होंगे शामिल, राष्ट्रपति पुलिस पदक भी करेंगे प्रदान
— 60वें DGP/IGP अखिल भारतीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा पर व्यापक मंथन

रायपुर। प्रधानमंत्री 29-30 नवंबर 2025 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रायपुर में आयोजित DGP/IGP अखिल भारतीय सम्मेलन के 60वें संस्करण में शामिल होंगे। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य देश की प्रमुख पुलिस चुनौतियों की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय विज़न के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए भविष्य की रणनीति तय करना है। इस वर्ष का थीम है — ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’

प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। देशभर के उत्कृष्ट पुलिस अधिकारियों को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।

वामपंथी उग्रवाद से एआई तक—अनेक सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा

तीन दिवसीय सम्मेलन में निम्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होगा—

  • वामपंथी उग्रवाद

  • आतंकवाद निरोध

  • आपदा प्रबंधन

  • महिला एवं बाल सुरक्षा

  • पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और एआई का उपयोग

  • कानून-व्यवस्था से जुड़े आधुनिक समाधान

यह मंच पुलिस बलों के बीच आधुनिक प्रथाओं, अनुभवों और नवाचारों के आदान-प्रदान को मजबूत करेगा।

PM Modi का विशेष मार्गदर्शन, अधिकारियों को खुला संवाद का अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वार्षिक सम्मेलन में लगातार रुचि दिखाते रहे हैं और इसमें स्पष्ट, खुला तथा नवाचार-प्रधान संवाद को बढ़ावा दिया है।

  • प्रतिभागी अधिकारी सीधे प्रधानमंत्री के साथ अपनी बात रख सकेंगे

  • आंतरिक सुरक्षा, नीति निर्माण और पुलिस सुधारों पर व्यापक चर्चा होगी

  • व्यावसायिक सत्र और थीमैटिक चर्चाएं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत दिशा देंगी

2014 के बाद सम्मेलन के स्वरूप में बड़े बदलाव

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 2014 के बाद इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं। पहले यह कार्यक्रम केवल दिल्ली में होता था, लेकिन अब इसे देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जा रहा है।
अब तक सम्मेलन इन स्थानों पर हो चुका है—
गुवाहाटी (असम), कच्छ का रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली, जयपुर (राजस्थान), भुवनेश्वर (ओडिशा)।

इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 60वां सम्मेलन इस वर्ष रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

देशभर के शीर्ष अधिकारी होंगे शामिल

सम्मेलन में शामिल होंगे—

  • केंद्रीय गृह मंत्री

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

  • गृह राज्य मंत्री

  • सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक (DGP)

  • केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख

इसके अलावा, इस वर्ष पहली बार गृह विभाग के प्रमुख, तथा DIG और SP स्तर के चुनिंदा अधिकारी भी आमंत्रित किए गए हैं, जिससे नई सोच और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment