रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी का किया सम्मान, बस्तर ओलंपिक से लेकर छत्तीसगढ़ में खेलों के भविष्य पर हुई खास चर्चा
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने CM साय से की मुलाकात
रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए शाल और नंदी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट टीम में दिए जा रहे योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपराओं और राज्य में खेलों को नई दिशा देने के प्रयासों पर विस्तृत बातचीत हुई।
CM साय ने रिंकू सिंह को बस्तर ओलंपिक की अवधारणा और इस आयोजन से उभर रही स्थानीय प्रतिभाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा ऊर्जा, प्रतिभा और खेल समर्पण से भरे हुए हैं, और राज्य सरकार उनका भविष्य संवारने के लिए लगातार काम कर रही है।
Author: Deepak Mittal









