विधायक ललित पहुंचे घर, कहा—“आपने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया”
विधायक ललित ने टॉपर देवेश का किया सम्मान, कहा—युवा लें प्रेरणा
भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में प्रथम स्थान हासिल करने वाले देवेश कुमार (निवासी – ग्राम धनोरा) के घर पहुंचकर उनका सम्मान किया। देवेश, पिता होलधर साहू, की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।
विधायक ने देवेश को बधाई देते हुए कहा—
“आपकी सफलता से युवाओं को नई दिशा मिलेगी। मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
सरकार पारदर्शी प्रक्रिया से दे रही युवाओं को अवसर – विधायक
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान सरकार PSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया संचालित कर रही है, जिससे युवाओं का भरोसा मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में PSC में भारी गड़बड़ी हुई थी, और आज भ्रष्टाचार करने वाले जेल में हैं।
सम्मान समारोह में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
देवेश के सम्मान कार्यक्रम के दौरान ये उपस्थित रहे—
-
जिला महामंत्री दिलीप साहू
-
उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर
-
जनपद सदस्य जितेंद्र टंडन
-
फत्तेलाल वर्मा
-
प्रवीण यदु
-
चंद्रशेखर बंजारे
साथ ही देवेश के परिजन और गांव के कई लोग भी मौजूद रहे।
Author: Deepak Mittal









