मतदाता सत्यापन में अनियमितताओं का आरोप, आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग
BLO के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, गंभीर अनियमितताओं का आरोप लेकर पहुंची बीजेपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे SIR सर्वे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि सर्वे में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं, जिससे मतदाता सूची की पारदर्शिता पर खतरा मंडरा रहा है।
BLA को पहचान पत्र जारी नहीं, BJP ने कहा—नियमों का खुला उल्लंघन
भाजपा की निर्वाचन आयोग संपर्क समिति ने बताया कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) को पहचान पत्र देने का नियम है, लेकिन
अधिकांश जिलों में अब तक एक भी पहचान पत्र जारी नहीं किया गया है।
पार्टी ने इसे चुनाव प्रक्रिया के नियमों का सीधा उल्लंघन बताते हुए सख्त आपत्ति दर्ज कराई।
BLO घर-घर जाने की बजाय एक स्थान पर बैठकर फॉर्म बांट रहे—भाजपा का आरोप
भाजपा ने दावा किया कि 16 दिन बीत जाने के बाद भी कई स्थानों पर BLO घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन नहीं कर रहे।
इसके बजाय वे एक जगह बैठकर केवल फॉर्म बांट रहे हैं, जिससे—
-
नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पा रहे
-
सर्वे की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल उठ रहा है
पार्टी ने कहा कि यह सीधा-सीधा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।
“सख्त कार्रवाई हो” — भाजपा की मांग
भाजपा ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि—
-
अनियमितता करने वाले BLO पर तुरंत कार्रवाई की जाए
-
सर्वे की कड़ाई से निगरानी की जाए
-
मतदाता सूची की पारदर्शिता को प्रभावित होने से रोका जाए
पार्टी का कहना है कि यदि जल्द हस्तक्षेप नहीं हुआ तो हजारों नए मतदाताओं के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।
Author: Deepak Mittal









