भारत-नेपाल बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई: यूएई नागरिक समेत दो गिरफ्तार, संदिग्ध गतिविधियों पर जांच तेज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सीमा पर बिना इमिग्रेशन स्टाम्प घूम रहा था विदेशी नागरिक, साथ में पकड़ा गया बिहार निवासी

भारत-नेपाल सीमा पर यूएई के नागरिक समेत दो गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। दोनों को नो मैन्स लैंड के पिलर संख्या 389/9 के पास ग्रामीण रास्ते से नेपाल की ओर जाते हुए पकड़ा गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों में एक यूएई (UAE) का नागरिक सलेम अब्दुल्ला खलफान अल शम्सी (34) है, जबकि दूसरा आरोपी अनवर, निवासी—बिशनपुर, जिला सीतामढ़ी (बिहार) है। शम्सी के पास से यूएई पासपोर्ट (नंबर AA0498168) बरामद किया गया।

पासपोर्ट पर ‘डिपार्चर स्टाम्प’ गायब, इमिग्रेशन ने शुरू की पूछताछ

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सलेम अल शम्सी 8 मार्च को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, जिसका वीजा 29 अगस्त 2025 तक वैध है। जांच के दौरान उसके पास से FRRO मुंबई की एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी मिली, जिसमें वीजा विस्तार और नेपाल यात्रा का उल्लेख है।

लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पासपोर्ट पर भारत का ‘डिपार्चर स्टाम्प’ नहीं मिला, जिसके चलते उसकी गतिविधियों पर संदेह और गहरा गया। दोनों को तत्काल पूछताछ के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के कार्यालय भेजा गया।

अनवरुल हक बॉर्डर क्रॉसिंग का दलाल! भारत-नेपाल दोनों के दस्तावेज मिले

पूछताछ में खुलासा हुआ कि अनवरुल हक के पास भारत और नेपाल दोनों देशों के दस्तावेज हैं। वह लोगों को अवैध रूप से सीमा पार कराने के धंधे में शामिल था। वह शम्सी को ग्रामीण रास्तों से नेपाल के वीरगंज ले जाने की कोशिश कर रहा था।

यूएई नागरिक के खुलासे—अबू धाबी में करता है कैफे का व्यवसाय, भारत कई बार आ चुका

सलेम अल शम्सी ने बताया:

  • वह अल ऐन, अबू धाबी का रहने वाला है

  • उसके भाई मोहम्मद (यूएई आर्मी) और हामिद (व्यवसायी) हैं

  • वह टूरिज्म और बिजनेस अवसरों के लिए भारत की यात्राएं करता है

  • 19 नवंबर को वह रक्सौल के होटल आयुष्मान में ठहरा था

  • उसके साथ हक नवाज नाम का व्यक्ति भी था, जो राजौरी (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला और अबू धाबी में उसके कैफे में काम करता है

हक नवाज़ भी संदिग्ध, गिरफ्तारी की खबर सुनकर पहुंचा बॉर्डर

जांच में सामने आया कि हक नवाज (पासपोर्ट नंबर AA 3652103) मुंबई से गोरखपुर होते हुए शम्सी के साथ रक्सौल पहुंचा था। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वह बलिरामपुर BCP (बॉर्डर चेक पोस्ट) पहुंच गया, जहां से उसे भी पूछताछ के दायरे में लिया गया।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट—सीमा पार नेटवर्क की जांच जारी

फिलहाल एसएसबी, नेपाल पुलिस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां मिलकर दोनों से पूछताछ कर रही हैं।
सीमा पार तस्करी, अवैध प्रवेश और विदेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए अग्रतर जांच तेज कर दी गई है

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment