अनियमित चयन और अवैध संपत्ति मामले में राजधानी सहित 7 जिलों में रेड
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेन्स विंग (EOW) की संयुक्त टीम ने 19 नवंबर की तड़के पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) बने अधिकारियों के खिलाफ बड़े स्तर पर छापेमारी की। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, अंबिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर सहित कुल 20 ठिकानों पर कार्रवाई हुई।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ है, जिनके चयन में कथित गड़बड़ी और अवैध संपत्ति अर्जित करने की लंबित शिकायतें थीं। 2024 में आयोजित पटवारी से RI बनने की परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतें सरकार तक पहुंची थीं।
एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने अधिकारियों के आवास, कार्यालय, पैतृक संपत्ति और निजी ठिकानों पर दबिश दी। टीम डिजिटल उपकरण, बैंक विवरण, प्रॉपर्टी कागजात और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त कर रही है।
जांच एजेंसी को संदेह है कि परीक्षा में फर्जी अंक, बाहरी दबाव और लाभ पहुंचाने के आरोप सही साबित हो सकते हैं। कई अधिकारियों की संपत्ति उनकी आय के अनुपात से अधिक पाई गई है, जिस कारण यह कार्रवाई तेज की गई।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और आवश्यक सबूत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी ने प्रशासनिक और राजस्व विभाग में सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट संदेश भेजा है।
Author: Deepak Mittal









