छत्तीसगढ़ व्यापमं भर्ती परीक्षाओं में सख्त ड्रेस कोड लागू, 7 दिसंबर को होगी अमीन भर्ती परीक्षा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आगामी अमीन भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित होगी। जिले के 77 परीक्षा केंद्रों में कुल 28,235 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

व्यापमं ने परीक्षार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन अवश्य कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि फ्रिस्किंग और फोटोयुक्त पहचान पत्र का सत्यापन समय पर हो सके।
परीक्षा का मुख्य द्वार 11:30 बजे बंद कर दिया जाएगा।

ड्रेस कोड के सख्त नियम

इस बार व्यापमं ने लीक-प्रूफ व्यवस्था के लिए कड़ा ड्रेस कोड लागू किया है।

अनिवार्य ड्रेस कोड

  • हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य।

  • केवल साधारण बिना पॉकेट वाला स्वेटर ही अनुमति योग्य (रंग हल्का हो सकता है, आधी बांह की शर्त स्वेटर पर लागू नहीं)।

  • फुटवियर में केवल चप्पल की अनुमति।

पहनने से पूरी तरह प्रतिबंधित रंग

  • काला

  • गहरा नीला

  • गहरा हरा

  • जामुनी

  • मैरून

  • बैंगनी

  • गहरा चॉकलेटी

क्या नहीं पहन सकते?

  • कान में कोई भी आभूषण

  • बेल्ट

  • स्कार्फ

  • टोपी

  • पर्स / पाउच

  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम (मोबाइल, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि)

  • किसी भी प्रकार के संचार उपकरण

धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले पहुंचना होगा। अतिरिक्त सुरक्षा जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा।

अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था

व्यापमं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।

परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी सिर्फ –

  • काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन लेकर जा सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment