CG BREAKING: कोरबा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
— 14 बाइक और 6 SECL रोलर जब्त, मुख्य आरोपी 10 सालों से जंगल में रह रहा था
कोरबा।
दीपका थाना क्षेत्र में सक्रिय मोटरसाइकिल और खदान उपकरण चोरी गिरोह का कोरबा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 14 बाइक और 6 SECL रोलर जब्त किए गए हैं।
मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल का खुलासा
मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल (27 वर्ष) पिछले 10 सालों से जंगल में कुटिया बनाकर रह रहा था और चोरी की रकम का इस्तेमाल अपनी गर्लफ्रेंड पर करता था। परिजन उसे मृत समझकर रह रहे थे। उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी हैं: अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद, रोहिदास, लालजी यादव और इमरान अंसारी। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जांच में मिले चौंकाने वाले तथ्य
पुलिस ने पाया कि जयसिंह के पास न तो आधार कार्ड था और न पैन कार्ड, और वह खदान व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में सक्रिय रहा। जांच में पता चला कि उसने कुसमुंडा थाना क्षेत्र, दीपका और सर्वमंगला चौकी इलाके में कई मोटरसाइकिल और खदान उपकरण की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
चोरी का कारोबार और अन्य गिरफ्तारी
गिरोह चोरी की मोटरसाइकिल और उपकरण को पड़ोसी जिलों में बेचता था, और पुलिस ने तीन खरीदारों को भी गिरफ्तार किया। जयसिंह के मोबाइल की जांच में कई लड़कियों के नंबर मिले, जिनसे वह चोरी के पैसों का दिखावा कर बातचीत करता था। उसने कम से कम आधा दर्जन लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा था।
पुलिस की कार्रवाई और अपील
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी चोरी की घटनाओं में शामिल थे। अब तक आरोपियों के कब्जे से 14 मोटरसाइकिल और 6 SECL रोलर जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहन और संपत्ति की सुरक्षा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि कोरबा पुलिस चोरी और अपराध के खिलाफ लगातार सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरत रही है।
Author: Deepak Mittal









