जशपुर। जिले में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी के आरोप में सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने संवेदनशील मामले को देखते हुए यह कदम उठाया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। निरीक्षक तिवारी के निलंबन के दौरान उन्हें रक्षित केंद्र जशपुर में रखा गया है, जहाँ उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
साथ ही, उनके विरुद्ध प्राथमिक जांच के लिए एसडीओपी जशपुर चंद्र शेखर परमा को आदेशित किया गया है। जांच सात दिनों के भीतर पूरी कर एसएसपी को रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी।
इस कदम से यह संदेश जाता है कि पुलिस प्रशासन संवेदनशील मामलों में सख्ती और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।
Author: Deepak Mittal









