रीवा : रीवा जिले की होनहार बेटी ओशिन सिंह सोलंकी ने केवल 23 साल की उम्र में सिविल जज की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि उन्होंने पहली ही कोशिश में हासिल की, जिससे पूरे रीवा में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ओशिन की सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। उनके पिता दल बहादुर सिंह सोलंकी पेशे से क्रिमिनल लॉयर हैं, जबकि माता पुलिस लाइन में एडीओपी के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में छोटे भाई का भी पूरा सहयोग रहा है, जो इस समय 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है।
ओशिन की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा रीवा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। युवाओं के लिए यह प्रेरणा है कि सही दिशा, मेहनत और संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
Author: Deepak Mittal









