लालू परिवार में घमासान: रोहिणी आचार्य का दर्द छलका, कहा— “मुझे अनाथ बना दिया, किसी घर में रोहिणी न पैदा हो”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 RJD की चुनावी हार के बाद लालू परिवार की अंदरूनी कलह खुलकर सामने, संजय यादव और रमीज पर रोहिणी के गंभीर आरोप

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद अब लालू यादव के परिवार का विवाद खुलकर सामने आ गया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी के रणनीतिकार संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीति से हटने के साथ-साथ परिवार से दूरी बनाने का बड़ा ऐलान कर दिया।

चुनाव परिणाम के बाद से ही रोहिणी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा साझा कर रही हैं, लेकिन रविवार को उनकी पोस्ट ने पूरे मामले को और अधिक गंभीर रूप दे दिया।

“कल मुझे जलील किया गया, मारने के लिए चप्पल उठाया गया” — रोहिणी

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने साथ हुई घटना का पूरा विवरण बताया। उन्होंने लिखा—
“कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक माँ को जलील किया गया, गंदी गालियाँ दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया। मैंने अपने आत्मसम्मान और सच से समझौता नहीं किया, इसलिए मुझे यह बेइज्जती झेलनी पड़ी।”

उन्होंने आगे लिखा—
“कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ-बाप और बहनों को छोड़ आयी। मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया… मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो।”

चुनावी हार के बाद क्यों बढ़ा तनाव?

RJD को इस बार के चुनाव में सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली, जिसके बाद पार्टी के अंदर गुटबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए। इसी माहौल में रोहिणी ने आरोप लगाया कि संजय यादव और रमीज ने उन पर लगातार दबाव बनाया और मानसिक उत्पीड़न किया, जिसके चलते उन्होंने राजनीति और परिवार दोनों से दूरी बना ली।

परिवार की चुप्पी पर भी सवाल

रोहिणी के बयान सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है। लोग लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।

रोहिणी की पोस्ट ने परिवारिक मतभेद को एक बार फिर सार्वजनिक कर दिया है, जिससे RJD और लालू परिवार की छवि पर बड़ा असर पड़ता दिख रहा है।

यह मामला लगातार अपडेट हो रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment