बिलासपुर : बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम न्यू सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, सह सचिव रमेश राजपूत और कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव शामिल थे।
सीएम साय ने प्रतिनिधिमंडल से शासन–प्रशासन और पत्रकारों के बीच समन्वय को लेकर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रेस क्लब जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

अध्यक्ष दिलीप यादव ने अवगत कराया कि नई कार्यकारिणी ने लगभग डेढ़ माह पूर्व पदभार ग्रहण किया है तथा प्रेस क्लब भवन का जीर्णोद्धार कार्य तेज गति से जारी है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण का आग्रह भी रखा।
मुख्यमंत्री साय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम के प्रस्ताव को अपने निज सहायक को नोट करने के निर्देश दिए और जल्द ही रायपुर में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने की बात कही।
मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal









