छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुबह-सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस बारे में जानकारी दी। नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में जांच अभियान अभी भी चलाया जा रहा है।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि डीआरजी की एक टीम की सुबह भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में गश्त कर रही थीं। इसी दौरान नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों की टीम को क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सली मारे गए हैं और अभियान अब भी जारी है।
Author: Deepak Mittal









