कुम्हारी में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित परसदा रेलवे फाटक के समीप झाड़ियों में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव काफी समय से पड़ा होने के कारण सड़-गल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए कचांदूर स्थित सीसीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, राजेश नामक व्यक्ति अपनी बकरियों को रेलवे लाइन के किनारे चराने गया था। अचानक बकरियों के भागने पर उसे अनहोनी की आशंका हुई। जब वह झाड़ियों की ओर गया, तो वहां उसे सड़ी-गली अवस्था में नर कंकाल दिखाई दिया। इसके बाद राजेश ने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment