Raipur Breaking: खेत में करंट लगने से किसान की मौत, पड़ोसी पर FIR दर्ज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर जिले के धनसुली गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा खरोरा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में किसान के पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

निदाई कर रहे किसान की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान धनेश वर्मा अपने खेत में निदाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत की मेड़ पर लगी लोहे की जाली में करंट फैल गया, जिससे उनका मौके पर ही निधन हो गया।

करीब से जांच करने पर पता चला कि यह करंट उस बोरवेल के तार से फैला, जिसे धनेश वर्मा के पड़ोसी सोनू यदु ने अपने खेत में लगाए थे।

पुराने कटे तार से फैला करंट

घटना वर्ष 2024 से जुड़ी है। बताया जाता है कि सोनू यदु ने 1 सितंबर 2024 को बोरवेल के लिए बिजली कनेक्शन चालू कराया था। खेत के पास लगी जाली पर बोरवेल का तार कटकर लटक गया था। उसी कटे तार में करंट प्रवाहित हो गया और जाली के संपर्क में आने पर धनेश वर्मा करंट की चपेट में आ गए।

मृतक परिवार का कहना है कि वे सोनू यदु को अपने साथ रखते थे और बोरवेल की जिम्मेदारी भी उसी के पास थी।

पड़ोसी पर लापरवाही का केस दर्ज

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू यदु के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, जांच जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में शोक और बिजली सुरक्षा पर सवाल

किसान धनेश वर्मा की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर है।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बोरवेल और बिजली उपकरणों के उपयोग के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी को एक बार फिर उजागर करती है।
पुलिस व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कटे तार, ढीले कनेक्शन और खुले बिजली उपकरणों से सावधान रहें, क्योंकि ऐसे हादसे जानलेवा साबित हो सकते हैं।

यह हादसा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बिजली सुरक्षा में मामूली लापरवाही भी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment