श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण ब्लास्ट: 9 लोगों की मौत, 29 घायल — जब्त अमोनियम नाइट्रेट में हुआ विस्फोट, जांच जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण ब्लास्ट: 9 लोगों की मौत, 29 घायल — जब्त अमोनियम नाइट्रेट में हुआ विस्फोट, जांच जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम थाने में शुक्रवार देर रात एक बड़े धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस भीषण विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और आसपास का क्षेत्र आग की लपटों से घिर गया।

अमोनियम नाइट्रेट में हुआ धमाका, फॉरेंसिक जांच जारी

थाना परिसर में बड़ी मात्रा में जब्त अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था। फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही थी, तभी अचानक इसमें विस्फोट हो गया।
शुरुआती जांच में आतंकी हमले की संभावना को खारिज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि धमाका संग्रहित विस्फोटक सामग्री की जांच के दौरान हुआ है।

लाल किला ब्लास्ट केस के संदिग्धों से यहीं हो रही थी पूछताछ

दिल्ली के लाल किले में हुए धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ भी इसी नौगाम थाना परिसर में जारी थी।
बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, उस समय कई पुलिस अधिकारी थाने के अंदर मौजूद थे, जिनमें से कई घायल हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुआ धमाका

धमाके की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
फुटेज में पुलिस स्टेशन से अचानक उठती भीषण आग और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक टीम अमोनियम नाइट्रेट का सैंपल ले रही थी, तभी विस्फोट हुआ।

JeM मॉड्यूल जांच का केंद्र था यह थाना

नौगाम थाना जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ‘सफेदपोश’ टेरर मॉड्यूल की जांच का मुख्य केंद्र था।
इसके साथ ही यह थाना श्रीनगर एयरपोर्ट एरिया के बेहद करीब है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां इस धमाके को बेहद गंभीर मान रही हैं।

इलाका सील, उच्च स्तरीय जांच शुरू

धमाके के बाद थाना परिसर और आसपास के पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
बम स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम और उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि अमोनियम नाइट्रेट में आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोट कैसे हो गया और सुरक्षा के बावजूद ऐसा हादसा कैसे हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment