जनता के सहयोग और जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में आई कमी
सूरजपुर ब्यूरो चीफ़, सूरजपुर।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में ‘सुगम सफर’ अभियान के तहत 1 से 15 नवंबर 2025 तक जिले में यातायात सुरक्षा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार, 06 नवंबर को विश्रामपुर बस स्टैंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना पीड़ितों ने अपनी आपबीती साझा कर लोगों से हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

कार्यक्रम में डीआईजी एवं एसएसपी ने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब फूल व माला पहनाकर सम्मानित किया और सुरक्षित सफर के प्रति प्रेरित किया।
डीआईजी व एसएसपी ने कहा कि “यदि हर व्यक्ति स्वयं की सुरक्षा को समझते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए, तो हमें अलग से जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। बिना हेलमेट से होने वाली मौतें परिवारों पर गहरा असर छोड़ती हैं। इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का पालन करें।”

सड़क हादसे में अपनों को खोने वालों की पीड़ा
समा परवीन ने बताया कि मायके जाते समय उनके पति ने जल्दबाजी में हेलमेट नहीं पहना था। रास्ते में हुए हादसे में गंभीर सिर की चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा — “कितनी भी जल्दी हो, हेलमेट जरूर पहनें। घर परिवार आपका इंतजार करता है।”

ग्राम जमदेई के लीलू गुप्ता और प्रेमचंद सिंह ने भी बस और कार दुर्घटना की घटनाएँ साझा करते हुए कहा कि “हादसे के बाद हमेशा यही लगता है कि काश यातायात नियमों का पालन किया होता।”
उन्होंने कहा — “बीता समय वापस नहीं आता, इसलिए पहले से ही सावधानी अपनाएँ।”

सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस का प्रयास
डीआईजी व एसएसपी ने बताया कि सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर और रामानुजनगर क्षेत्रों में यातायात दबाव अधिक होता है। इसके बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में 10 से 15 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जिसका श्रेय जनता के सहयोग और निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों को जाता है। आने वाले दिनों में इस अभियान को अन्य थाना क्षेत्रों में भी विस्तार दिया जाएगा।
Author: Deepak Mittal









