सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, एयर शो में जनता की अधिकतम भागीदारी के लिए निःशुल्क बस सेवा की मांग
सूर्यकिरण एरोबैटिक शो में विद्यार्थियों और आम जनता की सुविधा के लिए कदम उठाने की अपील
रायपुर। रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आगामी 5 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती अवसर पर आयोजित भारतीय वायुसेना के भव्य एयर शो में रायपुर की आम जनता और विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की जाए।
पत्र में सांसद ने बताया कि एयर शो का आयोजन नया रायपुर के सेंध लेक (सत्य सांई हॉस्पिटल के पास) में किया जा रहा है, जो शहर के मुख्य भागों से दूरी पर स्थित है और वहां तक पहुंचने के लिए वर्तमान में कोई नियमित सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों और आम नागरिकों के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना कठिन हो सकता है।
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि रायपुर शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित नागरिकों के लिए नया रायपुर तक आने-जाने हेतु विशेष निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि बसों के संचालन का समय, मार्ग और ठहराव स्थलों की जानकारी पूर्व में सार्वजनिक रूप से घोषित की जाए, ताकि सभी समय पर एयर शो स्थल तक पहुंच सकें।
सांसद अग्रवाल ने पत्र में लिखा, “भारतीय वायुसेना का सूर्यकिरण शो केवल एक प्रदर्शन नहीं है, यह हमारे वीर जवानों के साहस, पराक्रम और अनुशासन का प्रतीक है। यह कार्यक्रम नई पीढ़ी में देशभक्ति और प्रेरणा की भावना को सशक्त करेगा। हर विद्यार्थी और नागरिक को इस गौरवशाली आयोजन का साक्षी बनना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने वाले छात्र और नागरिक न केवल भारतीय वायुसेना की क्षमताओं का प्रदर्शन देखेंगे, बल्कि उन्हें देश की सुरक्षा व्यवस्था और सैनिकों के समर्पण के प्रति नई समझ और सम्मान भी विकसित होगा।
ज्ञात हो कि रायपुर में राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा विशेष एयर शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के पायलट शानदार हवाई करतब दिखाएंगे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल की यह मांग न केवल जनहित प्रस्ताव है, बल्कि रायपुर की जनता के प्रति उनकी जवाबदेही और दूरदर्शिता का परिचायक भी है। उन्होंने हमेशा जनता की जरूरतों, युवाओं की आकांक्षाओं और सामाजिक सहभागिता को केंद्र में रखकर काम किया है। इस निःशुल्क बस सेवा की पहल उनकी लोकसेवा भावना की अगली कड़ी मानी जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146445
Total views : 8161422