राज्योत्सव की चमक में चोर की चालाकी: विधायक व अधिकारियों के बीच पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष का पर्स गायब

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली: जिला स्तरीय राज्योत्सव के भव्य उद्घाटन के दौरान, जहां विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी भोजराम पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय मौजूद थे, वहां पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक की जेब कट गई।

स्टालों के निरीक्षण के बीच एक शातिर जेबकतरे ने श्री पाठक का पर्स उड़ा लिया, जिसमें 7 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और भारतीय स्टेट बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड शामिल थे।

यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि आयोजन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात था। रविवार रात 8 बजे विधायक पुन्नूलाल मोहले ने राज्योत्सव का शुभारंभ किया। जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह और जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी सहित अन्य अतिथियों के साथ स्टालों का दौरा चल रहा था। निरीक्षण के दौरान ही चोर ने मौका ताड़कर वारदात को अंजाम दिया।

पाठक ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि घटना स्टालों के बीच घटी, और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।इस घटना से आम जनता के लिए चेतावनी है कि भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक आयोजनों में सावधानी बरतें। राज्योत्सव जैसे उत्सवों में चोरी की ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं, जो स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती पेश कर रही हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment