अवैध उत्खनन पर दो वाहन जब्त, चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली, 30 अक्टूबर 2025// खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने प्राप्त शिकायत के आधार पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम पंचायत कुकुसदा अंतर्गत ग्राम पडरिया झाप पथरिया में औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त दो वाहनों को जब्त किया।


निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक CG10 AK 5618 एवं CG28 AL 7222 को अवैध रूप से मुरुम का उत्खनन व परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहनों के चालकों की पहचान क्रमशः धर्मेन्द्र धीवर एवं मोतीलाल के रूप में हुई। दोनों वाहनों को पुलिस चौकी साकेत की अभिरक्षा में रखा गया है।


खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्रवाई खदान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के तहत की गई है। प्रकरण में नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment