जांजगीर-चांपा: पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुए जैसी हलचल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर-चांपा: पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुए जैसी हलचल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

मड़वा पॉवर प्लांट के गार्ड ने देखा संदिग्ध जंगली जानवर, वीडियो बनाकर दी सूचना — आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई

जांजगीर-चांपा। जिले के मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में 20 अक्टूबर को तेंदुए जैसे जंगली जानवर की हलचल देखी गई, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी वॉच टॉवर नंबर 5 पर तैनात गार्ड ने दी और उसने वीडियो भी बनाया।

गार्ड की सूचना पर प्लांट अधिकारियों ने तुरंत वन विभाग को अवगत कराया। डीएफओ हिमांशु डोंगरे ने बताया कि तेंदुआ होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन अलर्ट जारी कर आसपास के गांवों और परिसर के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इस घटना के बाद वन विभाग ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक जानवर का पता नहीं चला। अधिकारियों ने कहा कि मानव बस्तियों के पास वन्यजीवों की हलचल बढ़ रही है, जिससे सुरक्षा की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों से अपील की गई है कि वह वन्यजीवों के संपर्क में आने से बचें और किसी संदिग्ध हलचल की तुरंत सूचना दें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment