CM विष्णुदेव साय सपरिवार पहुंचे कुनकुरी श्री जगन्नाथ मंदिर — प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की विशेष पूजा-अर्चना

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

CM विष्णुदेव साय सपरिवार पहुंचे कुनकुरी श्री जगन्नाथ मंदिर — प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की विशेष पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भगवान बलराम के दर्शन कर प्रदेश की शांति, विकास और कल्याण की कामना की।

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को अपने परिवार के साथ कुनकुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा—

“जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में सपत्नीक महाप्रभु श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भगवान बलराम जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तुलसी अर्चन कार्यक्रम में सहभागी होकर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की मंगल कामना की।”

सीएम साय ने आगे कहा कि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु छत्तीसगढ़ पर सदैव अपनी अनंत कृपा बनाए रखें, ताकि प्रदेश विकास, शांति और समृद्धि के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनका परिवार भी उपस्थित रहा। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके साथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना में भाग लिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment