निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- छत्तीसगढ़ के भिलाई में 25 और 26 अक्टूबर को महिला महाविद्यालय में आयोजित ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में मुंगेली जिले के सरगांव कराटे स्कूल के 7 वर्षीय खिलाड़ी हर्ष साहू ने रजत पदक जीतकर जिले और नगर का मान बढ़ाया।

जिले की ओर से अकेले प्रतिनिधित्व करने वाले हर्ष ने 20 किलोग्राम वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया।यह दो दिवसीय आयोजन फीनिक्स सिटोरेयॉन कराटे डो एसोसिएशन इंडिया द्वारा किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
हर्ष साहू ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया, लेकिन दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद रजत पदक हासिल कर उन्होंने अपनी उम्र के लिहाज से उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
सरगांव कराटे स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक चैतराम साहू ने बताया कि इस उपलब्धि में प्रशिक्षकों योगेश साहू, ठगेश्वर साहू और जीतेन्द्र पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हर्ष की यह कामयाबी स्थानीय स्तर पर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने वाली है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129387
Total views : 8134896