रायगढ़ में महिला की करंट तार की चपेट में मौत, शिकारियों की लापरवाही बनी कारण
जिवरी गांव की 41 वर्षीय महिला जंगल में मिली मृत, पुलिस ने घटनास्थल से तार और शिकार सामग्री जब्त कर जांच शुरू की
रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। जिवरी गांव की 41 वर्षीय घसनिन मांझी जंगल में मृत पाई गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, संभवतः वह वन्यप्राणी का शिकार करने के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल से पुलिस ने करंट तार और अन्य शिकार सामग्री जब्त कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को महिला कहीं गई थी और घर नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। शनिवार को ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे और उन्होंने महिला का शव देखा। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की मौत की संभावना शिकारियों की लापरवाही और जंगल में लगाए गए करंट तार की वजह से हुई है। जांच के दौरान अन्य संदिग्धों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉 वन और सुरक्षा विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे वन्यप्राणियों के शिकार के लिए अवैध उपकरणों के उपयोग पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें।
Author: Deepak Mittal









