
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में चल रहे ‘पहल अभियान’ के तहत पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने समस्त थाना क्षेत्रों में ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया। इन कार्यशालाओं में एसपी पटेल स्वयं स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से रूबरू हुए और उन्हें सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
इस अवसर पर छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी पटेल की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी एवं उनके पूरे परिवार की खुशहाली एवं सुरक्षा की दुआएं मांगीं।रक्षा सूत्र बांधने का यह भावनात्मक क्षण अभियान का हृदयस्थल साबित हुआ।

भाई दूज की परंपरा को अपनाते हुए विभिन्न स्थानों से आई बहनों, बालिकाओं और महिलाओं ने एसपी पटेल की कलाई पर रंग-बिरंगे रक्षा सूत्र बांधे, जो न केवल पारिवारिक बंधन का प्रतीक था, बल्कि पूरे जिले की सुरक्षा के लिए एक सामूहिक संकल्प का भी। इस दौरान माहौल में उत्साह छा गया, जब सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि ‘रक्षा सूत्र की तरह हम सबकी सुरक्षा अटूट रहे’।

एसपी पटेल ने इस संकल्प को स्वीकार करते हुए वचन दिया कि पुलिस टीम हर खतरे से जिले को बचाने के लिए सदैव सजग रहेगी, जैसे भाई अपनी बहन की रक्षा करता है। यह क्षण न केवल जागरूकता बढ़ाने वाला था, बल्कि समाज के हर वर्ग को सुरक्षा के प्रति एकजुट करने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान रक्षा सूत्र बांधने का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति एवं सुरक्षा को मजबूत बनाना रहा।

एसपी पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम सदैव तत्पर रहती है, जिससे जिलेवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं। लोग निडर होकर घर से बाहर निकलते हैं और अपना दैनिक कार्य निर्भयता से संपन्न करते हैं। विशेष रूप से बच्चे बिना किसी डर-भय के स्कूल जाते हैं, जो अभियान की सबसे बड़ी सफलता है।अभियान में विभिन्न स्थानों से आई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया।
रायपुर से बी. शैलजा, पथरिया से एसडीएम रेखा चंद्रा, धनेली से शिक्षिका लक्ष्मी राव, मुंगेली से समाजसेवी जया गुप्ता, बिलासपुर से शैलजा स्वामी एवं सरकंडा बिलासपुर से प्रियंका एंथोनी सहित बालिकाओं और शिक्षिकाओं ने एसपी पटेल की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा।पुलिस टीम के सदस्य शत्रुघ्न खुंटे, बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ने अभियान में सराहनीय भूमिका निभाई।
इनकी मेहनत से कार्यशालाएं सफल रहीं और बच्चों को सुरक्षा जागरूकता प्रदान की गई।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने रक्षा सूत्र बांधने के क्षण पर विशेष रूप से कहा, “यह रक्षा सूत्र मेरे लिए केवल एक धागा नहीं, बल्कि पूरे जिले की सुरक्षा का प्रतीक है।
जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए जीवन भर का वचन देता है, वैसे ही मैं और मेरी पूरी पुलिस टीम बच्चों, महिलाओं और हर नागरिक की सुरक्षा के लिए अटूट संकल्प लेते हैं। ‘पहल अभियान’ के माध्यम से हम न केवल जागरूकता फैला रहे हैं, बल्कि एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं जहां हर बच्चा निडर होकर सपने बुन सके। आइए, हम सब मिलकर यह वचन दोहराएं कि सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी है और हम इसे कभी कमजोर नहीं होने देंगे।”
Author: Deepak Mittal









