तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे सभी ग्रामीण
नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के एक गांव में तेरहवीं के भोज के दौरान परोसे गए भोजन से फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। इस घटना में अब तक पांच ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग बीमार हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 14 से 20 अक्टूबर के बीच की है। भोज में शामिल ग्रामीणों के भोजन करने के कुछ ही घंटों बाद अधिकांश लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को उल्टी-दस्त और तेज बुखार की शिकायतें होने लगीं।
नारायणपुर जिले के सीएमएचओ डॉ. टी.आर. कंवर ने मीडिया को बताया कि बीते एक हफ्ते में दो माह की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हुई है। बीमारों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच चुकी है और उपचार के साथ जांच में जुटी हुई है। फिलहाल लगभग 20 से 25 लोग बीमार हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि खाना लंबे समय तक खुले में रखा गया था, जिससे वह दूषित हो गया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129531
Total views : 8135077