धनतेरस की शुभकामनाएँ
धन, आरोग्य और सौभाग्य का दीप हर घर में जले
रायपुर। दीपावली पर्व की मंगलमय शुरुआत धनतेरस से होती है, जो धन, आरोग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पावन अवसर पर navbharattimes24x7.in परिवार अपने सभी पाठकों और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए यह दिन स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग नए बर्तन, सोना-चांदी या अन्य शुभ वस्तुएँ खरीदते हैं, जिससे घर में लक्ष्मीजी का आगमन हो और समृद्धि बनी रहे।
धनतेरस केवल भौतिक धन का नहीं, बल्कि आध्यात्मिक समृद्धि और स्वस्थ जीवन का संदेश देता है। यह त्योहार हमें सिखाता है कि सच्चा धन वह है, जो हमारे भीतर के प्रकाश को जगाए और समाज में प्रेम, करुणा व सद्भाव फैलाए।
इस शुभ अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें, मन में श्रद्धा का भाव जगाएँ और मां लक्ष्मी व भगवान धन्वंतरि से परिवार के सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।
टीम navbharattimes24x7.in की ओर से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।।।

Author: Deepak Mittal
