ग्रामीणों की सूझबूझ से पकड़ी गई शराब की खेप, पुलिस की देरी से तस्कर फरार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ग्रामीणों की सूझबूझ से पकड़ी गई शराब की खेप, पुलिस की देरी से तस्कर फरार
शहडोल से छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, वायरल हुआ वीडियो

शहडोल/छत्तीसगढ़। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शराब तस्करी का नेटवर्क अब खुलेआम फैलता जा रहा है। जयसिंहनगर क्षेत्र से छत्तीसगढ़ भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से पकड़ तो लिया, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते तस्कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए इस घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

मामला जयसिंहनगर के ग्राम विनायक का है। जानकारी के अनुसार, शराब की यह खेप टेटका बस स्टैंड से होते हुए जंगल के रास्ते सीधी बॉर्डर के ग्राम चांटी के रास्ते छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी। ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही ग्राम पंचायत सरपंच अमृतलाल सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध सूमो वाहन (क्रमांक CG-04-LF-8601) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन और जयसिंहनगर थाने को सूचना दी। सरपंच ने थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को व्यक्तिगत रूप से भी खबर दी, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसी बीच कथित शराब ठेकेदार दीपक गुप्ता अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और ग्रामीणों को धमकाते हुए गाड़ी छीनकर फरार हो गया।

ग्रामीणों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ठेकेदार और उसके लोग ग्रामीणों को धमकाकर शराब से लदी गाड़ी लेकर भाग जाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से शराब तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की सख्त जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment