ताजा खबर
ईपीएफओ सदस्यों को बड़ी राहत : अब भविष्य निधि खाते से निकाल सकेंगे 100 प्रतिशत राशि मुंगेली भाजपा में मंडल मीडिया प्रभारियों की बैठक संपन्न: मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश सरगांव क्षेत्र में भारी बारिश का कहर: धान फसलें बर्बाद, किसानों की उम्मीदें धूल में मिलीं.. BIG BREAKING: बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से RPF ने बरामद किए 3.37 करोड़ के सोना-चांदी के जेवर — नागपुर मंडल की बड़ी कार्रवाई! झारखंड विधायक जनार्दन पासवान ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की सौजन्य भेंट — शहरी विकास की नई दिशा पर हुई गहन चर्चा ‘सुशासन संवाद’ में गूंजा डिजिटल बदलाव का मंत्र — CM विष्णुदेव साय बोले, “नवाचार जनता के जीवन को सरल बनाने का माध्यम बने

Kantara Chapter 1 Collection: हॉलीवुड को पछाड़ ‘कंटारा चैप्टर 1’ बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Kantara Chapter 1 Collection: भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह हफ्ता खास बन गया है, क्योंकि ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है.

रिलीज के शुरुआती सात दिनों में फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल $53 मिलियन (₹440 करोड़) से अधिक की कमाई की है, जिससे यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने टेलर स्विफ्ट की ‘The Official Release Party of a Showgirl’ और लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘One Battle After Other’ जैसी हॉलीवुड दिग्गज फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने भारत में अपने पहले सात दिनों में लगभग ₹379 करोड़ ($42 मिलियन) की कमाई की है. गुरुवार को इसके विस्तारित पहले हफ्ते के आखिर तक आंकड़ा ₹400 करोड़ से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. विदेशों में भी फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग $8 मिलियन की कमाई की है, जिससे कुल कलेक्शन $53 मिलियन हो गया है.

हॉलीवुड को पछाड़ते हुए पहुंची नंबर 1

जहां टेलर स्विफ्ट की म्यूजिकल फिल्म ने विकेंड में $50 मिलियन का आंकड़ा छुआ था, वहीं सोमवार के बाद उसकी कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ. इसके अलावा, कांतारा चैप्टर 1 ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बनाए रखी. लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘One Battle After Other’ ने अपने दूसरे हफ्ते में दुनिया भर में लगभग $40 मिलियन की कमाई की, जबकि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के री-रिलीज वर्जन ने महज $10 मिलियन से भी कम कमाया है. इन आंकड़ों से साफ है कि भारतीय फिल्म अब न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी बादशाहत कायम कर रही है.

ब्लॉकबस्टर रही कांतारा चैप्टर 1

मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में डब संस्करणों के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया है. हिंदी वर्जन ने बुधवार तक ₹100 करोड़, जबकि कन्नड़ वर्जन ने शुक्रवार तक यही आंकड़ा पार कर लिया. तेलुगु संस्करण की कमाई ₹60 करोड़, वहीं तमिल और मलयालम संस्करणों ने ₹20 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है. सभी भाषाओं में फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह देखते हुए इसे एक सच्चा पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर कहा जा सकता है.

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और डायरेक्टेड यह फिल्म 2022 की सुपरहिट कांतारा का प्रीक्वल है. कहानी पिछली फिल्म की घटनाओं से एक हजार साल पहले की है, जो एक रहस्यमयी लोककथा और देव-मानव संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment