निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली। समाज के दलित वर्ग के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया है, यहां तक कि भारत के मुख्य न्यायाधीश पर भी हमले की खबरें सामने आई हैं। इसी संदर्भ में भारतीय युवा कांग्रेस ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध एक मजबूत संदेश देने के उद्देश्य से ‘आई लव अंबेडकर’ नामक देशव्यापी मार्च अभियान शुरू किया है।
यह अभियान आईवाईसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानीया, सह-प्रभारी मोनिका मांडरे और जिला प्रभारी नजरुल इस्लाम के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में इस अभियान को पूरे राज्य में व्यापक समर्थन मिला है। मुंगेली जिला युवा कांग्रेस ने इसी कड़ी में ग्राम पौनी में ‘आई लव अंबेडकर’ मार्च का आयोजन किया, जो युवाओं के जोश और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर, बोगी बारामते, नयनदास डहरिया, मनोज अकेला, भारत रत्न मंडेला, मनीष साहू समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मार्च के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के क्रांतिकारी विचारों और भारतीय संविधान की मूल भावना पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि अंबेडकर जी का मार्ग ही समानता, न्याय और बंधुत्व की सच्ची दिशा प्रदान करता है। पूरा आयोजन एकता और सामाजिक न्याय के संदेशों से ओतप्रोत रहा, जहां युवाओं ने ‘जय भीम’ के नारों से सामाजिक समानता की अलख जगाई। यह मार्च न केवल दलितों के अधिकारों की रक्षा का प्रतीक बना, बल्कि युवा पीढ़ी को संवैधानिक मूल्यों की याद दिलाने वाला भी साबित हुआ।

Author: Deepak Mittal
