रायपुर। उरला पुलिस ने हथियार लहराने वाले दो बदमाशों और अवैध शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोग हथियार लहराकर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं और एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही की। कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी हैं:
-
सनातन लहरे उर्फ बाऊ (25 वर्ष) – पिता: झाड़ूराम लहरे, आकाश डाल मिल के पास पठारीडीह रोड, अछोली थाना, रायपुर। उसके कब्जे से 2 नग अवैध चाकू बरामद किए गए।
-
राहुल सिंह राजपूत (26 वर्ष) – पिता: स्व. अर्जुन राजपूत, आईडीबीआई बैंक के पास न्यू प्रगति नगर स्वास्थ्य केंद्र, अछोली थाना, रायपुर। उसके पास भी 2 नग अवैध चाकू मिले।
-
संतोष बांधे (53 वर्ष) – पिता: स्व. सकूल बांधे, शूकवारी बाजार बिरगांव, अछोली थाना, रायपुर। उसके कब्जे से 31 पौवा प्लेन शराब बरामद हुई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 369/25, 370/25 और 371/25 के तहत आर्म्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किए और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है, और पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Author: Deepak Mittal
