रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र के विकास और रणनीतिक परियोजनाओं पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू भी उपस्थित थे। अधिकारियों के अनुसार, यह मुलाकात राज्य में रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने और नई योजनाओं को लागू करने के लिए हुई थी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य में रक्षा उद्योग और संबंधित अवसंरचना के विकास से स्थानीय रोजगार और तकनीकी क्षमता दोनों में वृद्धि होगी। इस बैठक से छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Author: Deepak Mittal
