जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम नैला सिवनी ग्राम में ब्राह्मण बालकों के लिए निशुल्क भागवत कथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 4 अक्टूबर 2025 से प्रातः 9:00 बजे से किया जा रहा है। यह शिविर क्षेत्र के भागवत आचार्य मनोज पांडे जी के सिवनी ग्राम में नवनिर्मित निवास में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 50 प्रशिक्षार्थी के आने की सूचना हो चुकी है।
प्रशिक्षण देने के लिए मनोज पांडे के अतिरिक्त रमाकांत महाराज जी हरदी बाजार वाले और विनय महाराज जी सीपत वाले दोनों उपस्थित रहेंगे। साथ ही क्षेत्र के कुछ और अन्य विद्वान भी उपस्थित रहकर नई भागवत आचार्यों को समुचित प्रशिक्षण देंगे।
इस प्रकार का प्रशिक्षण आचार्य मनोज पांडे के द्वारा दुर्ग में विगत 10 वर्षों में 25 से 30 बार आयोजित हो चुका है परंतु जांजगीर चांपा क्षेत्र में यह प्रथम प्रयास है। बड़ी संख्या में ब्राह्मण बालक इस अभियान से जुड़ रहे हैं और प्रशिक्षण सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
एक सप्ताह के शिविर में संपूर्ण प्रशिक्षण दे पाना संभव नहीं होता तो इसमें प्रारंभिक जानकारियां दी जाएगी और इसके बाद क्रमशः इस प्रकार के शिविर हर तीन-चार महीने के अंतराल में सात-सात दिन के और भी बहुत से शिविर आयोजित होंगे।
इन सभी प्रशिक्षण में से चार से पांच शिविर में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला एक अच्छा भागवत आचार्य कुशल वक्ता बन सकता है। इस निःशुल्क शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक लोग पंडित मनोज पाण्डेय जी के मोबाइल नंबर 9754379605 में संपर्क कर सकते हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146683
Total views : 8161780