चाम्पा। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डॉ जतिन्दरपाल सिंह को दैनिक बिहान छत्तीसगढ़ अखबार का कार्यकारी संपादक बनाया गया है। श्री सिंह मानवाधिकार कार्यकर्ता होने के साथ समाज सेवी भी है।
इनके विशेष योग्यता को देखते हुए दैनिक समाचार पत्र बिहान छत्तीसगढ़ का कार्यकारी सम्पादक बनाया गया है। प्रेस क्लब चांपा द्वारा इस उपलब्धि हेतु बधाई और शुभकामनायें दी है। इसपर डॉ सिंह ने कहा कि समाचार पत्र जो पूरी दुनिया को समेटे पूरी खबर देता है, देश विदेश की ख़बरें पाठको को एक ही जगह प्राप्त हो जाती है।
उन्होंने कहा कि इसका ध्यान रखा जायेगा देश और जनों के हित में ख़बरों में पूरी सत्यता और बेहतर जानकारी शामिल हों। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी नहीं हो। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162030