रायपुर: पुलिस ने अवैध शराब बेचते युवक को रंगे हाथों पकड़ा
खरोरा पुलिस ने 40 पौवा देशी मसाला मदिरा जब्त कर आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर जिले की खरोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी मसाला मदिरा (शोले ब्रांड) बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 7.200 लीटर बताई गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
1 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिचोली पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी खूबचंद सेन (30 वर्ष, निवासी फरहदा, थाना खरोरा) को रंगे हाथों पकड़ लिया।
बरामद सामग्री और जब्ती
पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी बरामद की, जिसमें कुल 40 पौवा देशी मसाला शराब रखी थी। प्रत्येक पौवा में 180 मिलीलीटर शराब थी, कुल मात्रा 7.200 लीटर और अनुमानित कीमत 4,000 रुपये आंकी गई। आरोपी के पास से बिक्री की रकम 200 रुपये भी जब्त की गई।
गिरफ्तारी और कागजात न होने पर कार्रवाई
अवैध शराब रखने और बेचने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने आरोपी को गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
लगातार निगरानी और चेतावनी
खरोरा पुलिस ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर सतत नजर रखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कारोबार से सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। पुलिस ने चेतावनी दी कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Deepak Mittal
