डॉ नरेश देवांगन ने बांटे वय वंदना कार्ड, किए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
जांजगीर-चांपा। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत चांपा के बचपन अस्पताल में शनिवार 27 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या मे लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मौसमी बीमारियों सहित अन्य समस्याओं का निःशुल्क परीक्षण किया गया।
यह शिविर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ। इसी कडी में निःशुल्क आयुष्मान वय वंदना कार्ड कार्ड भी वितरित किए गए। शिविर का लाभ लेने पहुंचे लोगो को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं बचपन हॉस्पिटल चांपा के संचालक डॉ नरेश देवांगन के द्वारा कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया और अपनी समस्याओं के अनुरूप डॉ से परामर्श लिए। इस शिविर को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा शुरू से तैयारी किए गए थे। साथ ही अधिक से अधिक लोगो तक इसकी सूचना देकर अपील किया गया था की वे इसका लाभ उठाए। लोगो ने जागरूकता दिखाते हुए बडी संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया।

Author: Deepak Mittal
