इस बार बिहार मनाएगी 4 दिवाली, अररिया में बोले अमित शाह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देश में दिवाली की तैयारियों के बीच, बिहार की राजनीति गरमा गई है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार का दौरा किया और अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया।

यह चुनाव आयोग द्वारा दिवाली के आसपास ही विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों की खबरों के बीच हो रहा है।

बिहार मनाएगा चार दिवाली जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार को इस बार चार दिवाली मनानी हैं। उन्होंने इन चारों दिवाली का जिक्र करते हुए कहा:

पहली दिवाली: वह दिन जब भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे।

दूसरी दिवाली: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका दीदीयों के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये जमा किए।

तीसरी दिवाली: जीएसटी रिफॉर्म की, जिसमें 395 से ज्यादा चीजों पर 15 से 20 प्रतिशत तक रेट कम हुए।

अंतिम दिवाली: गृहमंत्री शाह ने कहा कि बिहार को 160 से ज्यादा सीटों वाली NDA-BJP की सरकार बनानी है।

‘घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी भाजपा’ अमित शाह ने इस चुनाव को NDA-BJP के लिए एक बड़ा मिशन बताते हुए मतदाताओं से एक अहम वादा किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राहुल (गांधी) और लालू (प्रसाद यादव) के लिए केवल अपनी पार्टी को जिताने और लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह चुनाव “पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने” का है।

शाह ने लोगों से NDA को दो-तिहाई बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी।”

लालू और राहुल पर साधा निशाना अररिया में अपने संबोधन के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, “लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा है।”

राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए शाह ने कहा कि यह यात्रा इसलिए निकाली गई क्योंकि चुनाव आयोग बिहार की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि “लालू एंड कंपनी, राहुल बाबा, चाहते हैं कि घुसपैठियों को वोट का अधिकार मिले।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment