ऑपरेशन मजनू: मुंगेली पुलिस की सख्त कार्रवाई, स्कूल के पास मंडराने वाले मनचले युवक पर प्रतिबंधात्मक ऐक्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं मुंगेली पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मजनू” अभियान के तहत बी.आर.साव शास. उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल मुंगेली के पास मंडराने वाले मनचले युवक के खिलाफ कार्यवाही की गई।

पी.एम. श्री बी.आर.साव शास. उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल मुंगेली के उप प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी राम देवागंन पिता टीकम देवांगन उम्र 21 वर्ष निवासी शिक्षक नगर मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पर स्कूल ग्राउंड में गलत हरकत करने, स्कूल की खिड़की में झांकने, सिगरेट-बीड़ी का धुआं कक्षा की ओर फूंकने और स्कूली छात्र से विवाद कर मारपीट करने के आरोप में इस्तगासा क्रमांक 110/572/2025 धारा 170, 126(बी), 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

पूर्व कार्रवाई और चेतावनीपूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा “ऑपरेशन मजनू” अभियान के तहत कन्या शाला मुंगेली के पास मंडराने वाले मनचले युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के कृत्य करने वाले मनचले युवकों के खिलाफ कठोर प्रतिबंधात्मक एवं दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्कूल, कॉलेज, मंदिर एवं अन्य संस्थानों के पास जमावड़ा लगाकर मंडराने वाले मनचले युवक सावधान रहें, क्योंकि पुलिस ऐसे मामलों पर सतर्क नजर रख रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment