ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा 21 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में शामिल हुए। बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन तथा नए ऑडिटर की नियुक्ति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एवं संघ के अध्यक्ष श्री साय ने खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, ओलंपिक खेलों में पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक हेतु 3 करोड़, रजत पदक हेतु 2 करोड़ और कांस्य पदक हेतु 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें पहचान और अवसर दिलाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। बंद हो चुके खेल अलंकरण समारोह को पुनः प्रारंभ किया गया है और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है। हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया के साथ राज्य में खेल अधोसंरचना विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का खेल बजट बढ़ाने के साथ कॉरपोरेट क्षेत्र की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

श्री साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के प्रस्ताव से देशभर में खेलों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है। इसी तरह छत्तीसगढ़ को भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु तैयार रहना होगा।

कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष श्री केदार कश्यप ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों से सुदूर अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मंच मिला है।

इस अवसर पर महासचिव श्री विक्रम सिसोदिया ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री हिमांशु द्विवेदी, श्री गजराज पगारिया, कोषाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा सहित खेल संघ से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment