बालोद में भड़का बवाल: शिक्षित बेरोज़गारों का शोषण! हल्ला बोल आंदोलन की चेतावनी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद। महिला बाल विकास विभाग जिला बालोद की मिशन वात्सल्य योजना के संविदा भर्ती 2024-25 को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि शासन के नियमों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों को नज़रअंदाज़ कर मनमर्जी से नियुक्तियाँ की जा रही हैं। इसी का विरोध करने के लिए हिन्द सेना जिला बालोद ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।

आरोप है कि अस्थायी संविदा भर्ती में अधिकारियों द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग कर, योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार किया जा रहा है। इस शोषण से गुस्साए शिक्षित बेरोज़गार अब “हल्ला बोल” प्रतिकात्मक (मूंडन) प्रदर्शन करेंगे।

आंदोलनकारियों ने साफ कहा है कि –
 “बालोद जिले के शिक्षित बेरोज़गारों का शोषण बंद करो।”
 “अगर युवा अब अपने अधिकार के लिए नहीं जागे तो अधिकारी अपनी मनमानी कर चहेते लोगों को नौकरी पर बिठाते रहेंगे।”

आयोजन विवरण:
 दिनांक – 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)
 स्थान – जिला कार्यालय, कलेक्टर बालोद

हिन्द सेना के बैनर तले आयोजित यह एक दिवसीय आंदोलन जिले में प्रशासन के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन बन सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या शासन इन नाराज़ बेरोज़गारों की आवाज़ सुनेगा या यह आंदोलन उग्र रूप लेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment